थाना आदर्श मन्डी जनपद शामली

 थाना आदर्श मन्डी जनपद शामली



जनपद शामली से जिला बदर किया गया अभियुक्त गिरफ्तार


घटना का संक्षिप्त विवरण


दिनांक 15.12.2019 को थानाध्यक्ष आदर्श मन्डी के द्वारा श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट शामली को अभियुक्त आबाद पुत्र रफी निवासी मौ0 हकीकत नगर कस्बा बनत थाना आदर्श मन्डी शामली के विरुद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही करने के लिये रिपोर्ट प्रेषित की गयी । जिला मजिस्ट्रेट शामली के द्वारा थानाध्यक्ष आदर्श मन्डी शामली की रिपोर्ट पर सम्यक सुनवाई के बाद अभियुक्त आबाद उपरोक्त को गुण्डा नियण्त्रण अधिनियम के अन्तर्गत दिनांक 17/12/20219 को जिला बदर किया गया अभियुक्त पर जिला बदर के आदेश की तामील दिनांक 28/12/2019 को की गयी । अभियुक्त आबाद के द्वारा मा0 न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट के आदेशो की अवहेलना करते हुये जनपद शामली मे अनाधिकृत रुप से प्रवेश किया गया जिसे उ0नि0 श्री अनिल कुमार व का0 667 राहुल कुमार के द्वारा गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम का उल्लघंन किये जाने पर दिनांक 21/01/2020 को कस्बा बनत से गिरफ्तार किया गया है । जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर अभियुक्त आबाद उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 11/2020 धारा 10 यू0पी0 गुण्डा एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।


गिरफ्तार जिला बदर अभियुक्त का नाम


अभियुक्त आबाद पुत्र रफी निवासी मौ0 हकीकतनगर कस्बा बनत थाना आदर्श मंडी जनपद शामली 


गिरफ्तार करने वाली टीम


उ0नि0 श्री अनिल कुमार


का0667 राहुल कुमार