शामली: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आशंका के चलते जुमे की नमाज के दौरान फोर्स तैनात
शामली। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आशंका के चलते शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहे। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस तैनात रही। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधिकारी भी फोर्स के साथ जनपद क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। पूरे जिले में जुमे की नमाज में अमनो-अमान की दुआ की गई। जिलेभर में शांतिपूर्ण माहौल रहा।
आसपास जनपदों में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को लेकर माहौल गर्माया गया था। शामली जिले में शांति रही, केवल शामली नगर के मोहल्ला आजाद चौक में ही हंगामा किया गया था, अन्यथा कैराना, कांधला, थानाभवन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण माहौल में ज्ञापन प्रशासन को सौंपे गए थे। आजाद चौक में हंगामा होने के मद्देनजर तभी से शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान पुलिस अधिकारी नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के मद्देनजर सतर्कता बरत रहे है। इस शुक्रवार को भी पुलिस अधिकारी पहले की तरह अलर्ट मोड पर रहे। अधिकारियों के आदेश पर जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा के लिए पुलिस को चौराहों व संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया था। विशेष तौर पर आजाद चौक व वहां की गलियों में पुलिस मुस्तैद रही। यहीं नहीं, पूरे जिले में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों के बाहर भी पुलिस बल तैनात रहा। पूरे जिले की मस्जिदों में सकुशल व शांतिपूर्वक अदा करते हुए अमन व चैन की दुआ की गई। एसपी विनीत जायसवाल, एडीएम अरविद्र कुमार व एएसपी राजेश श्रीवास्तव, एसडीएम संदीप कुमार, सीओ सिटी जितेंद्र कुमार आदि अधिकारी भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। एएसपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे जनपद क्षेत्र में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई।