कैराना: जिला पंचायत सदस्य अनुज चौहान की ओर जरूरतमंदों को कंबल वितरण
कैराना। जिला पंचायत सदस्य द्वारा कलस्यान चौपाल पर जरूरतमंदों को नि:शुल्क कंबलों का वितरण किया गया।
शनिवार को नगर के शामली रोड पर स्थित कलस्यान चौपाल पर जिला पंचायत सदस्य अनुज चौहान की ओर से नि:शुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र से आए जरूरतमंद गरी लोगों को कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिले नजर आए। जिला पंचायत सदस्य अनुज चौहान ने कहा कि किसी गरीब और निर्धन व्यक्ति की मदद करना बड़ा ही पूण्य का कार्य है। इस तरह के काम से दिल को बड़ा ही सुकून मिलता है। हमें समाजसेवा के लिए अग्रणी रहना चाहिए।